Ram Vilas Paswan: राष्ट्रपति व पीएम समेत तमाम लोगों ने रामविलास पासवान को दी अंतिम विदाई..
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी समेत तमाम लोगों ने अंतिम विदाई दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..
पटना: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का बीते कल यानि गुरूवार को निधन हो गया। आज सुबह रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर एम्स से दिल्ली स्थित उनके आवास पर लाया गया।
यह भी पढ़ें |
Ram Vilas Paswan के निधन पर आज राजकीय शोक..सभी राज्यों की राजधानी में झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज
इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें कि रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। वहीं केंद्रीय मंत्री के सम्मान में शुक्रवार को राजकीय शोक की घोषणा की गई है और इस दौरान तिरंगा आधा झुका रहेगा।
यह भी पढ़ें |
Ram Vilas Paswan: तस्वीरों में देखें कैसा रहा रामविलास पासवान का सियासी सफर