राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छह देशों के दूतों के परिचय पत्र प्राप्त किये

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में आयरलैंड, मलेशिया और माली सहित छह देशों के दूतों से उनके परिचय पत्र प्राप्त किये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 November 2023, 4:01 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में आयरलैंड, मलेशिया और माली सहित छह देशों के दूतों से उनके परिचय पत्र प्राप्त किये।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जिन दूतों ने अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किये उनमें आयरलैंड के राजदूत केविन केली, बोस्निया एवं हर्जेगोविना के राजदूत हैरिस हर्ले और आर्मेनिया गणराज्य के राजदूत वाहगन अफयान शामिल थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बयान में कहा गया है कि मलेशिया के उच्चायुक्त मुजफ्फर शाह बिन मुस्तफा, माली गणराज्य के राजदूत ब्रिगेडियर जनरल फेलिक्स डायलो और मार्शल द्वीप गणराज्य के राजदूत अलेक्जेंडर कार्टर बिंग ने भी राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।