Utter Pradesh: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों की कटेगी जेब, टोल टैक्स लगाने की तैयारी में सरकार

डीएन ब्यूरो

लखनऊ से सुल्तानपुर जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स लगाने की तैयारी की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स की तैयारी (फाइल फोटो)
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स की तैयारी (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सुल्तानपुर जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स लगाने की तैयारी की जा रही है। 340.824 किलोमीटर लंबे NH-731 पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन विधानसभा चुनाव के दौरान  पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था। लेकिन अभी तक इस पर कोई टोल टैक्स नहीं लगाया गया है। लेकिन शासन अब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स लगाने की तैयारी कर रहा है। 

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स लगाने को लेकर शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। इस संबंध में जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव में भी प्रस्ताव दिया जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए इंदौर की फर्म को सिलेक्ट किया गया है। 

बता दें कि चुनाव से पहले ही उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यूपीडा ने टोल टैक्स वसूली के लिए बिड आमंत्रित किया था। इसके लिए प्रकाश एस्फाल्टिंग एंड टोल हाईवेज लिमिटेड को सिलेक्ट किया गया है। मालूम हो कि ये सबसे कम रेट देने वाली टोल हाईवेज लिमिटेड कंपनी है। इस कंपनी का रजिस्टर्ड दफ्तर मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित है। 

इस बारे में बात करते हुए औद्योगिक विकास के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर टोल रेट के लिए पहले ही एक नियमावली बनाई गई है। इसी नियमावली के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी टोल की दरें निर्धारित की जाएंगी।










संबंधित समाचार