क्या आप जानते हैं चौक के गोरक्षनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले का ये महत्व? पढ़ें खास बातें

डीएन संवाददाता

महराजगंज में मकर सक्रांति के अवसर पर चौक स्थित गोरक्षनाथ मंदिर में लगने वाले मेले की तैयारियां अब पूरी हो चुकी हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चौक खिचड़ी मेले की तैयारियां पूरी
चौक खिचड़ी मेले की तैयारियां पूरी


महराजगंज: मकर सक्रांति के अवसर पर चौक में स्थित गोरक्षनाथ मंदिर पर खिचड़ी चढ़ाने, पूजन और दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। चौक स्थित इस मंदिर को मिनी गोरक्षनाथ मंदिर भी कहा जाता है। जिसके पूजन और दर्शन के लिए दूरदराज के गाँवों के साथ पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालु खिचड़ी चढ़ाने आते है।

मकर संक्रांति के अवसर पर चौक में तीन दिवसीय मेला लगा रहता है, जिसमें विभिन्न प्रकार की छोटी-बड़ी दुकाने और झुले लगाये जाते है। हर बार की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में भीड़ होने की प्रबल संभावना है। 

मकर संक्रांति पर सजा गोरक्षनाथ मंदिर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंकर सक्रांति पर्व के दृष्टिगत गोरक्षनाथ मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र में दुकानों-स्टालों पर होने वाली भीड़, खिचड़ी चढ़ाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की समुचित सुरक्षा और वाहनों की पार्किंग तथा शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 03 जोन में विभाजित किया गया है।

यह भी पढ़ें | इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, जानिए जीतने के बाद महराजगंज की जनता को क्या मिलेंगी बड़ी सौगातें

प्रत्येक स्थल पर 02 शिफ्टों में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। तीनों जोन में प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षों की भी ड्यूटी लगाई गई है जो दोनों पालियों में अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे।

मेले में लगे 09 बैरियर 
चौक में खिचड़ी मेले के लिए 09 बैरियर लगाये गये हैं। जिनमें धर्मपुर रोड बैरियर (सीएचसी हास्पिटल), सोनाड़ी माता मंदिर, थाना गेट मोड़ बैरियर,ओबरी रोड बैरियर, रेंज आफिस बैरियर, गम्भीरनाथ चौराहा बैरियर, बरहवा बैरियर, नगर पंचायत के बगल में बैरियर, मंदिर के बगल में महराजगंज रोड बैरियर शामिल हैं। सभी बैरियरों पर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

यह भी पढ़ें | चौक में मकर संक्रांति खिचड़ी मेला को लेकर डीएम-एसपी ने जारी किये ये बड़े निर्देश

आधा दर्जन बने पार्किंग स्थल
मेले में 06 पार्किंग स्थल बनाये गए हैं जिनमें सोनाड़ी माता मंदिर, ओबरी-निचलौल रोड नहर, नगर पंचायत पार्किंग बरगदही बसन्तनाथ पार्किंग स्थल, पावर हाऊस महराजगंज रोड, पुराना नंगर पंचायत के बगल में पार्किंग निचलौल रोड और रेंज परिसर पार्किंग शामिल है।










संबंधित समाचार