गर्भवती महिला को पति ने जबरदस्ती पिलाया तेजाब, हुई मौत

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के अल नूर कालोनी में एक गर्भवती महिला की पति के जबरन तेजाब पिलाने से मौत हो गई ।

Updated : 20 June 2019, 1:18 PM IST
google-preferred

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के अल नूर कालोनी में एक गर्भवती महिला की पति के जबरन तेजाब पिलाने से मौत हो गई। भारा काहू थाने के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार महिला राजधानी के अल नूर कालोनी की रहने वाली थी।

उसके पति ने जबरन उसे तेजाब पिला दिया। जिदंगी और मौत से पांच दिनों तक जूझने के बाद बुधवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। (वार्ता)

Published : 
  • 20 June 2019, 1:18 PM IST

Related News

No related posts found.