प्रयागराज: घर के बाहर सो रहे युवक की फावड़ा मारकर हत्या, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के खीरी क्षेत्र में शनिवार की भोर में घर के बाहर सो रहे युवक की फावड़े से गले पर प्रहार कर हत्या कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 June 2024, 7:00 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के खीरी क्षेत्र में शनिवार की भोर में घर के बाहर सो रहे युवक की फावड़े से गले पर प्रहार कर हत्या कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि खीरी थाना क्षेत्र के जोरा गांव निवासी रजनीश बिंद (30) भोर में घर के बाहर दरवाजे पर सो रहे थे। उसी समय गांव के ही एक युवक मुकुल बिंद ने फावड़े से उनके गर्दन पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

शोर सुनकर परिजन बाहर आए और मुकुल को खून से लथफथ देख तत्काल स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल ले गए जहां डाक्टरोंं ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Published :