प्रयागराज: अतीक अहमद गिरोह का सदस्य फैज भूरे गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

प्रयागराज पुलिस ने एक महिला के मकान के फर्जी कागजात बनाकर उस पर अवैध कब्जा करने और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के एक मामले में वांछित आरोपी फैज भूरे को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


प्रयागराज: प्रयागराज पुलिस ने एक महिला के मकान के फर्जी कागजात बनाकर उस पर अवैध कब्जा करने और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के एक मामले में वांछित आरोपी फैज भूरे को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

करेली थाने के प्रभारी अधिकारी रामाश्रय यादव ने बताया कि इस मामले में पीड़ित महिला के भाई दानिश शकील ने भारतीय दंड संहिता की धारा 387, 420, 467, 471, 120-बी, 447 और 506 के तहत अतीक अहमद और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सोमवार को करेली थाना अंतर्गत बक्शी मोड़ा के पास से अभियुक्त फैज भूरे को गिरफ्तार कर लिया।

यादव ने बताया कि भूरे, अतीक अहमद के साथ 2016 में सैम हिगिनबॉटम कृषि विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर को थप्पड़ मारने का भी आरोपी रहा है जिसका वीडियो फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया गया था।

यह भी पढ़ें | भाई ही निकला बहन के प्रेमी का कातिल

 










संबंधित समाचार