

यूपी के प्रयागराज में भाजयुमों उपाध्यक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटने की वीडियो वायरल हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज: जनपद के बलरामपुर हाउस में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा पर जानलेवा हमला हुआ है। सफारी कार से आए बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करने के साथ धारदार हथियार से भी हमला किया।
बदमाशों ने रोहित के ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन वह बच गए। बदमाशों ने उन्हें किडनैप करने की भी कोशिश की।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गुरुवार रात 1.15 बजे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा पर जानलेवा किया गया। बदमाशों द्वारा की गई वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मामले की सूचना पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रोहित मिश्रा के द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार रात को वह खाना खाने के बाद टहलने निकले थे इसी दौरान उनके ऊपर सफारी कार चढ़ाने की कोशिश की गई। उसके बाद कार सवार लोगों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की।
हमले में रोहित का सिर फटने पर वह बेहोश हो गए। बदमाशों ने उनके गले में पड़ी सोने की चेन व उनका पर्स चोरी कर लिया।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।