

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कंधई क्षेत्र में गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने हत्या की आशंका जतायी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कंधई क्षेत्र में गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने हत्या की आशंका जतायी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादादात के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि कंधई के वारी खुर्द गांव निवासी राम मूरत की पत्नी रेखा आज सुबह मूर्छित अवस्था में अपने घर के कमरे में पड़ी थी।
घटना की जानकारी होने पर परिजनों उसे पट्टी सीएचसी लाये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।