

प्रतापगढ़ जिले के गाधियावा पट्टी के नारायण महाविद्यालय में 15 अगस्त की जबरदस्त धूम देखने को मिली। यहां पर ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:
प्रतापगढ़: 75वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर ध्वजारोहण करने के उपरांत आयोजित कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
यह कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिक अदया प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में हुआ।
नारायण महाविद्यालय के संस्थापक उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव न्याय और पूर्व जिला जज एस के पांडेय, ग्राम प्रधान प्रदीप पांडेय इस दौरान प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
प्राचार्य डा. आलोक दूबे ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
नारायण महाविद्यालय के आचार्यगण ओम प्रकाश दूबे एवं के के सरोज आदि शिक्षकवृन्द ने अपने अपने सारगर्भित विचार प्रकट किए।
संस्थापक श्री एसके पांडेय ने कोरोना वायरस की विषम परिस्थिति के दृष्टिगत सत्र 2021 में बीए तथा बीएससी प्रथम वर्ष के लिए महाविद्यालय में निःशुल्क प्रवेश किए जाने के संबध में प्रबन्ध समिति के निर्णय की प्रशंसा की।
No related posts found.