दिल्ली चिड़ियाघर में बच्चों के लिए मुफ्त प्रैम सर्विस की शुरूआत

जन्माष्टमी के मौके पर दिल्ली चिड़ियाघर में बच्चों के लिए प्रैम सर्विस की शुरूआत की गई है। दिल्ली चिड़ियाघर की निदेशक रेनू सिंह का कहना है कि इस सर्विस का इस्तेमाल पयर्टक मुफ्त में कर सकेंगे।

Updated : 16 August 2017, 3:45 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली:  दिल्ली चिड़ियाघर की निदेशक रेनू सिंह ने जन्माष्टमी के पवित्र मौके पर दिल्ली चिड़ियाघर में बच्चों के लिए मुफ्त प्रैम सर्विस की शुरूआत की। इस सर्विस के तहत पर्यटक अपने नवजात शिशु के साथ बिना किसी परेशानी के चिड़ियाघर घूम सकते हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली चिड़ियाघर में बच्चों ने लिया 'सेव टाइगर' का संकल्प

फीता काटकर उद्घाटन करती रेनू सिंह

यह भी पढ़ें: दिल्ली ज़ू की निदेशक रेनू सिंह की अनूठी पहल, ज़ू में व्हाइट टाइगर संग खींचे सेल्फी

दिल्ली चिड़ियाघर की निदेशक रेनू सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस सर्विस का इस्तेमाल कोई भी पयर्टक मुफ्त में कर सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि शुरुआत में तकरीबन 10 प्रैम सर्विस मेन गेट पर उपल्ब्ध होंगे और जो पयर्टक अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ यहां आते हैं वे इसका आसानी से प्रयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली चिड़ियाघर की पहली महिला निदेशक के रुप में रेनू सिंह ने संभाला कामकाज

चिड़ियाघर प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने नोटिस किया कि जो पेरेंटस अपने छोटे बच्चों के साथ घूमने आते हैं, वो अपने बच्चों को कैरी करके काफी थक जाते हैं। पयर्टकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रैम सर्विस की शुरूआत की गई।

Published : 
  • 16 August 2017, 3:45 PM IST

Related News

No related posts found.