Success Mantra: दुनिया को समझने और जीवन का मकसद पाने के लिये अपनाएं ये सिद्ध मंत्र
कई बार एक युवा और कोई व्यक्ति अपनी अज्ञानता के कारण दुनिया को भलि-भांति जानने-समझने की नामसझ जिद पर अड़ जाता है, जिस कारण वह जीवन के मकसद से भी दूर हो जाता है। ऐसे में हमें ऐसे सिद्धांत या मंत्र को अपनाना चाहिये, जिससे हमें मकसद हासिल हो। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये विशेष रिपोर्ट
नई दिल्लीः किसी भी 20 साल के युवा को ये लगता है कि उम्र के इस पड़ाव में उसने पूरी दुनिया को समझ लिया है, लेकिन ये गलत है। एक 20 साल के युवा को जिदंगी में आगे बढ़ने के लिए कुछ सिद्धांतों का पालन जरूर करना चाहिए।
20 साल की उम्र में युवाओं को लगता है कि उन्हें दुनियाभर की समझ हो गई है। उन्हें सब कुछ पता है, पर ऐसा नहीं होता है। ये तो बस शुरुआत होती है। इसलिए उन्हें हमेशा अपने माता-पिता और प्रियजनों की सुनना चाहिए, क्योंकि वो तुमसे पहले आए हैं और उन्हें तुमसे ज्यादा समझ है। इसलिए जिद्दीपन छोड़कर समझदार बनने को कोशिश करें।
यह भी पढ़ें |
पंजाब: जीवन की कड़ी चुनौतियों के बावजूद न्यायिक परीक्षा उत्तीर्ण कर न्यायाधीश बने कई युवा
तुम्हारा कम्फ़र्ट-ज़ोन मृत्यु का ज़ोन है इसलिए खुद को इससे परे धकेलते रहो। दुनिया के लिए एक अच्छे लीडर बनों उनको अपनी नई सोच से सही रास्ता दिखाने की जरूरत है।
भीड़ के पीछे मत जाओ, भविष्य को समझते हुए अपनी दृष्टि विकसित करो। अपनी दोस्ती का सही इस्तेमाल करके बुद्धिमानी से अपने दोस्तों को चुनों।
यह भी पढ़ें |
रुस में हमले के बाद चौकन्नी हुईं विदेशी सुरक्षा एजेंसियां, फांस में कड़ी की गयी सुरक्षा
नए युग के साथ कदम मिलाओ। डिजिटल युग और टेक्नोलोजी के बारे में सब कुछ अच्छे से समझों और उनका सही तरीके से इस्तेमाल करो।
नई अर्थव्यवस्था के नियमों को सीखो, नई अर्थव्यवस्था के हुनर विकसित करो। भीड़ से अलग खुद की पहचान बनाओं, भीड़ को अपनी तरफ आकर्षित करों ना की भीड़ की तरफ आकर्षित हो। अब कॉलेज की डिग्री और परसेंट नौकरी का डायरेक्ट सर्टिफिकेट नहीं हैं। इसके बाद तो तुम्हें असली संघर्ष शुरू करना है।