रामदास अठावलें: गरीब स्वर्ण जातियों को भी मिले आर्थिक आधार पर आरक्षण

डीएन संवाददाता

केन्द्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।

मीडिया से बातचीत करते रामदास अठावलें
मीडिया से बातचीत करते रामदास अठावलें


लखनऊ: रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के अध्यक्ष और केन्द्र मे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।

गौहत्या के नाम पर हिंसा बंद हो

रामदास अठावले ने बताया की गौहत्या बंद होनी चाहिए लेकिन इसके नाम पर निर्दोष लोगों के साथ मारपीट भी नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा की गौहत्या का विरोध हम भी करते हैं लेकिन इस मामलें मे कानून अपने हाथ मे लेने का समर्थन नही करते हैं।

यह भी पढ़ें: चार महीने के अंदर ही डर गई है बीजेपी: अखिलेश यादव

गरीब स्वर्ण जातियों को भी मिले आरक्षण का लाभ

मंत्री रामदास अठावले ने कहा की आज के समय में सामान्य वर्ग में भी ऐसे लोग हैं जिन्हें आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। साथ इस मामलें मे मौजूदा आरक्षण प्रक्रिया मे कोई हस्तक्षेप न करते हुये सामान्य वर्ग को अलग से आरक्षण देना चाहिए। उन्होंने कहा की इस बारे में वो पीएम मोदी से भी बात कर चुके हैं।

अयोध्या मे जल्द बनें राम-मंदिर

उन्होंने कहा की अब अयोध्या में जल्द राम-मंदिर बनना चाहिए। साथ ही इस मामले में मुस्लिम समाज को भी आगे आकर सहयोग करना चाहिए। उन्होनें यह भी कहा की यदि इस मामलें मे समझौते का कोई रास्ता न मिले तो दोनो समुदायों  को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत मामलें को हल करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस ने पांच किलो गांजे के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

तीन-तलाक प्रथा बंद होना चाहिए

उन्होंने कहा की तीन-तलाक प्रथा को बंद करने के लिए मुस्लिम समाज के धर्म गुरूओं को आगे आना चाहिए। यह मुस्लिम महिलाओं के हित मे नही है।










संबंधित समाचार