पोम्पियो ने मोदी से की मुलाकात, दोनों ने की द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बुधवार को मुलाकात करके द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत की।

Updated : 26 June 2019, 1:39 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बुधवार को मुलाकात करके द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई।

पीएम मोदी के दोबारा सत्ता की बागडोर संभालने के बाद यह उनकी पहली हाई प्रोफाइल बैठक है। विदेश मंत्री पोम्पियो भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार रात यहां पहुंचे।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भारी बहुत सेे दोबारा सत्ता में आने को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर विशेष सम्मान की नजर से देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि देश के तेज विकास के लिए भारत साहसी कमद उठा सकता है। (वार्ता) 

Published : 
  • 26 June 2019, 1:39 PM IST

Related News

No related posts found.