पोम्पियो ने मोदी से की मुलाकात, दोनों ने की द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बुधवार को मुलाकात करके द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत की।
नई दिल्ली: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बुधवार को मुलाकात करके द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई।
यह भी पढ़ें |
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का भारत दौरा, कहा-भारत कम करें व्यापार में अड़चनें
पीएम मोदी के दोबारा सत्ता की बागडोर संभालने के बाद यह उनकी पहली हाई प्रोफाइल बैठक है। विदेश मंत्री पोम्पियो भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार रात यहां पहुंचे।
#WATCH Delhi: US Secretary of State Mike Pompeo meets Prime Minister Narendra Modi. The US Secretary of State is on a visit to India from June 25-27. pic.twitter.com/NS7fUvEDe6
यह भी पढ़ें | ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर मोदी ने प्रसन्नता जतायी
— ANI (@ANI) June 26, 2019
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भारी बहुत सेे दोबारा सत्ता में आने को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर विशेष सम्मान की नजर से देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि देश के तेज विकास के लिए भारत साहसी कमद उठा सकता है। (वार्ता)