Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, पर्यावरण मंत्री ने पंजाब से की ये अपील
दिल्ली में हवा की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। लोगों को सांस लेने में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब से अपील की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
नई दिल्लीः दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण चिंताजनक होता जा रहा है। ऐसे में गुरुवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस विषय पर बात करते हुए पंजाब से खास अपील की है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण, छठ पूजा से पहले झाग-झाग यमुना
चार फीसदी पराली के कारण
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण 96 फीसदी स्थानीय कारकों से और मात्र चार फीसदी पराली के कारण है। जावडेकर ने दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण नियंत्रण के लिए गठित केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के दस्तों को अपने आवास से रवाना करने से पहले यह बात कही।
यह भी पढ़ें |
Delhi Pollution: दिल्ली में ग्रेप-1 की पाबंदियां लागू, पढ़ें किन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
पंजाब सरकार से अपील की
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सर्दियों के मौसम में दिल्ली में हमेशा प्रदूषण की समस्या गंभीर हो जाती है। इसमें हिमालय की ठंडी हवा, गंगा के मैदानों में बनने वाली नमी, हवा की धीमी रफ्तार, स्थानीय स्तर पर निर्माण कार्य के दौरान बनने वाली धूल, सड़क किनारे की धूल, वाहनों से निकलने वाला धुआँ, लोगों द्वारा खुले में कूड़ा जलाया जाना, आसपास के राज्यों में किसानों द्वारा पराली जलाया जाना आदि कई कारक हैं। पर्यावरण मंत्री ने पंजाब सरकार से अपील की कि वह पराली जलाना बंद करे।