सोनिया गांधी ने दिल्ली में बुलाई कांग्रेसियों की अहम बैठक, राहुल गांधी के अलावा प्रशांत किशोर समेत कई नेता मौजूद, जानिये ये बड़ा अपडेट

डीएन संवाददाता

राजधानी दिल्ली में आज कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पार्टी नेताओं की एक अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई नेता मौजूद (फाइल फोटो)
बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई नेता मौजूद (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज अपने आवास पर पर पार्टी नेताओं की अहम बैठक बुलाई। इस बैठक की खास बात यह है कि इमसे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं। हालांकि बैठक में प्रियंका गांधी मौजूद नहीं हैं। इस बैठक में कांग्रेस जहां अपने चुनावी प्रदर्शन को मजबूत करने पर चर्चा करेगी वहीं इस बात की भी अटकलें लगाई रही है कि यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो प्रशांत किशोर जल्द ही कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं, ताकि कांग्रेस नई रणनीति के तहत अपने खोये जनाधार को वापस पा सके।

सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर हो रही इस बैठक में राहुल गांधी और के.सी.वेणुगोपाल के अलावा अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, अजय माकन, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, दिग्विजय सिंह, एके एंटनी  जैसे कई सीनियर लीडर भी शामिल हुए। 

माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेसी नेता संगठन को और ज्यादा मजबूत बनाने समेत गुजरात व अन्य राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव पर भी चर्चा करेंगे। पार्टी अपने खोये हुए जनाधार को वापस पाने की रणनीति भी बनाएगी। बता दें कि पिछले महीने 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों में पार्टी को हर जगह बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।

कुछ रिपोर्टों में इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर को पार्टी में जोड़ने को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होगी और यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो प्रशांत किशोर जल्द ही कांग्रेस को ज्वाइन कर सकेंगे। 










संबंधित समाचार