यूपी में सियासी अटकलों ने पकड़ा जोर, जानिये डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठ क्या बोले ओमप्रकाश राजभर के बारे में

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन की अटकलों के बीच कहा कि राजभर कहीं भी रहें, पर ‘हमारे मित्र हैं, हमारे साथ हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक


अमेठी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन की अटकलों के बीच कहा कि राजभर कहीं भी रहें, पर ‘हमारे मित्र हैं, हमारे साथ हैं।’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर आये पाठक से पत्रकारों ने जब यह पूछा कि क्या 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राजभर का भाजपा से गठबंधन होगा, तो उन्‍होंने कहा कि यह तो समय ही बताएगा लेकिन ‘‘राजभर हमारे मित्र हैं। वह कहीं भी रहें, लेकिन लंबे समय से हमारे साथ हैं , हमारी मित्र मंडली में हैं।’’

गौरतलब है कि सुभासपा प्रमुख ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ा और उनके समेत पार्टी के चार विधायक जीते। राजभर को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया लेकिन डेढ़ साल के भीतर ही सरकार से उनके मतभेद सामने आये और उनका गठबंधन टूट गया।

बाद में , राजभर ने 2022 का विधानसभा चुनाव सपा के साथ मिलकर लड़ा और उनकी पार्टी ने छह सीट पर जीत हासिल की। हालांकि कुछ महीनों बाद ही सपा से भी उनका तालमेल खराब हो गया। अब भाजपा से फिर उनकी नजदीकी बढ़ रही है। वह सोमवार को विधानपरिषद के चुनाव में उपमुख्‍यमंत्री के साथ ही मतदान करने जाते दिखे। इसके बाद एक बार फिर से उनके भाजपा से 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन करने की अटकलें तेज हो गयी हैं।

राष्ट्रपति चुनाव में भी राजभर ने भाजपानीत उम्‍मीदवार को अपना समर्थन दिया था।

अमेठी कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने के बाद पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अमेठी को श्रेष्ठ जनपद बनाने की योजना पर काम कर रही है क्योंकि अमेठी सरकार की श्रेष्ठता सूची में शामिल है। उन्‍होंने कहा कि जिलाधिकारी (अमेठी) की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है जो इस पर काम करेगी और अमेठी नंबर एक जनपद बनाया जायेगा।

पाठक से अमेठी की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि अमेठी के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं। उनका कहना था कि खाली पड़े सभी पदों को शीघ्र विज्ञापन निकालकर भरा जाएगा और अमेठी में उच्च कोटि की चिकित्सा व्यवस्था स्थापित की जाएगी ताकि अमेठी के लोगों को इलाज के लिए कहीं और न जाना पड़े।










संबंधित समाचार