Shraddha Murder case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को उसके गुरुग्राम ऑफिस ले गई पुलिस, जानिये कहां तक पहुंची जांच

डीएन ब्यूरो

दिल्ली समेत देश के लोगों को दहलाने वाले श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को दिल्ली पुलिस गुरुग्राम ऑफिस ले गई है। इस मर्डर मिस्ट्री में अब भी कई पेच है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हत्यारोपी आफताब को गुरुग्राम ऑफिस ले गई पुलिस
हत्यारोपी आफताब को गुरुग्राम ऑफिस ले गई पुलिस


नई दिल्ली:  दिल दहलाने वाले श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को दिल्ली पुलिस उसके गुरुग्राम ऑफिस ले गई है। पुलिस जांच में पता चला है कि वह साइबर सिटी के किसी कॉल सेंटर में काम कर चुका है। यह भी पता चला है कि इन कॉल सेंटर में काम करने वाली कई लड़कियां भी उसके संपर्क में थीं। 

दिल्ली की महरौली थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान जब पुलिस को आफताब का गुरुग्राम कनेक्शन पता लगा तो दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस से संपर्क किया। स्थानीय पुलिस के हरकत में आने के साथ ही यहां का खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं।

श्रद्धा मर्डर केस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है लेकिन पुलिस के लिये इस मामले में कई चीजें अब भी पहेली बनी हुई है। हत्या के सबूतों समेत कई मोर्चों पर पुलिस के हाथ अब भी खाली है। 

पुलिस अब तक न तो श्रद्धा का मोबाइल तलाश सकी है, न उसका सिर और न ही कत्ल में इस्तेमाल हथियार को ढूंढ पाई है। दिल्ली पुलिस बार-बार महरौली के जंगलों में कत्ल के सबूत खंगालने जा रही है। 

दिल्ली पुलिस को बुधवार को कोर्ट से हत्यारोपी आफताब पूनावाला के नार्को टेस्ट की भी इजाजत मिल चुकी है।










संबंधित समाचार