महराजगंज: माइक्रो फाइनेंस फर्जी लूटकांड मे शामिल 3 अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल

शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस फर्जी लूटकांड मे शामिल अभियुक्तों को बुधवार को जेल भेजा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 February 2024, 6:43 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): कोठीभार थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए फर्जी लूटकांड के मामले में माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के शाखा प्रबंधक के तहरीर पर कोठीभार पुलिस ने तीन अभियुक्त के खिलाफ बुधवार को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। 

कोठीभार थाना के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि माइक्रो फाइनेंस घुघली के शाखा प्रबंधक जनपद बलिया निवासी ऋषिकेश मिश्रा द्वारा पुलिस को दिये तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एजेंट अविनाश गुप्ता द्वारा वसूली मे मिला कम्पनी का पैसा गबन करने के नियत से फर्जी लूटकांड कहानी बनाई गई थी। इस लूटकांड के खुलासा के मामले पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे कोठीभार पुलिस, एसओजी व स्वाट की टीमों ने जांच के दौरान सीसी टीवी कैमरों की मदद से बड़ी सफलता हासिल करते हुये फर्जी लूटकांड का पर्दाफाश किया है। इस मामले मे आरोपी एजेंट अविनाश गुप्ता निवासी नंदाभार सिंदूरिया, सहयोगी कसमरहिया निवासी प्रियांशु शर्मा व राहुल चौधरी के खिलाफ संबंधित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

No related posts found.