पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नकली सीमेंट की 400 बोरियां सहित ट्रक जब्त

विशाल शुक्ला

नौबस्ता में सोमवार को पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। नामी कंपनी के नाम से नकली सीमेंट से लदे ट्रक को पुलिस ने चैकिंग के दौरान कब्जे में ले लिया। सेल इंचार्ज की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सीमेंट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

नकली सीमेंट कब्जे में
नकली सीमेंट कब्जे में


कानपुर: नौबस्ता पुलिस ने कानपुर महानगर में बड़ी मात्रा में नकली सीमेंट सप्लाई करने के धंधे का भंडाफोड़ किया है। एक नामी कंपनी के नाम पर नकली सीमेंट के शहर में सप्लाई किए जाने से शहर में कंपनी के होल्डर परेशान थे। इनकी शिकायत पर पुलिस ने जाल बिछा कर बड़ी मात्रा में नकली सीमेंट से भरी ट्रक को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: पीपीपी मॉडल से चमकेगा कानपुर रेलवे स्टेशन

पुलिस ने नकली सीमेन्ट मगवाने वाले तन्नू ट्रेडर्स के मालिक संदीप को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक और ट्रैक्टर में लोड करीब 400 बोरी सीमेंट कब्जे में ले लिया। नौबस्ता पुलिस ने बताया कि जेपी कंपनी के सेल इंचार्ज ने नकली सीमेंट शहर में बेचने की बात कही है। जेपी सीमेंट की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: गायत्री के बाद सपा नेता महताब आलम की तलाश तेज

सीमेन्ट कंपनी के कानपुर जोन के सेल्स ऑफिसर सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पकड़ी गयी सीमेन्ट पूरी तरह से नकली है। कोई कम्पनी नामी सीमेंट के नाम से नकली सीमेन्ट बनाकर मार्केट में बेच रही है। फिलहाल पुलिस ने एक को गिरफतार किया है और आगे की कार्यवाई में जुट गयी है।










संबंधित समाचार