गायत्री के बाद सपा नेता महताब आलम की तलाश तेज

सत्त्ता बदलते ही पुलिस की धरपकड़ शुरू हो गयी। पिछली सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की लखनऊ से गिरफ़्तारी के बाद पुलिस अब करीब डेढ़ माह से फ़रार चल रहे सपा नेता महताब आलम के ऊपर शिकंजा कस सकती है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2017, 5:47 PM IST
google-preferred

कानपुर: प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही रेप के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी के बाद कानपुर के हिस्ट्रीशीटर सपा नेता महताब आलम की भी तलाश तेज हो गई है। करीब एक महीने पहले जाजमऊ में महताब की निर्माणाधीन इमारत ढहने से 10 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से वह फरार है। सपा नेता को बचाने वाले कुछ अफसर भी नई सरकार के नेताओं और अफसरों के रडार पर हैं। इनके और सपा नेता के रिश्तों को गुपचुप तरीके से खंगाला जा रहा है।

पुलिस सूत्रों की माने तो सत्ता बदलने के बाद कोर्ट के दबाव में पुलिस महताब आलम के रिश्तेदारों और फैक्ट्री के लोगों के यहाँ दबिश देकर पूछताछ कर सकती है। हालांकि पुलिस के आलाधिकारी अभी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।

No related posts found.