लावारिस हालत में खड़े ट्रक से पुलिस ने बरामद किया 300 कार्टन विदेशी शराब

बेगूसराय में नगर थाने के एनएच 28 पर लावारिस हालत में खड़े ट्रक की तलाशी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 December 2023, 7:02 PM IST
google-preferred

बेगूसराय: नगर थाने की पुलिस ने एनएच 28 पर लावारिस हालत में खड़े ट्रक से 300 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी जा रही है। इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहा। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गिट्टी की आड़ में भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपाकर लाई गई है जिसे स्थानीय कारोबारी को बेचा जाएगा। इसी गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस ने अलका टॉकीज के समीप छापेमारी की तो एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ा पाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने जब छानबीन की तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया।

पुलिस की इस कामयाबी से जहां एक तरफ पूरे महकमे को शाबासी मिली है वहीं लोगों में यह कहते सुना गया कि पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में लगातार शराब की बड़ी-बड़ी खेप मंगाई जा रही है। पुलिस सर्च अभियान चलाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 
 

Published : 
  • 20 December 2023, 7:02 PM IST

Related News

No related posts found.