महराजगंज: पुरंदरपुर में पुलिस ने दबिश देकर दो वारंटियों को दबोचा, 12 वर्ष पहले अभियुक्तों पर दर्ज थे गंभीर केस, जानें ताजा अपडेट

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाने की पुलिस ने दो वारंटियों को रविवार को गिरफ्तार किया है। इन पर 12 वर्ष पूर्व विभिन्न धाराओं में केस दर्ज था। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुरंदरपुर थाना
पुरंदरपुर थाना


महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के दो अभियुक्तों को पुलिस ने रविवार को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों पर मुकदमा संख्या 2585/2012 धारा 394 व 411 के तहत पुरंदरपुर थाने में केस दर्ज था। पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त जेठू उर्फ कर्कर केवट पुत्र रामनाथ एवं रामवृक्ष राजभर पुत्र दलसिंगार राजभर निवासीगण ग्राम जिगिनिहवा खालिकगढ़ थाना पुरंदरपुर को उनके घर पर दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने बताया कि अभियुक्त जेठू व रामवृक्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 










संबंधित समाचार