Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: बड़े तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़! लाखों के अवैध कपड़े बरामद; जानें पूरा मामला

नौतनवां में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने तस्करों के गोदाम पर छापेमारी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj News: बड़े तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़! लाखों के अवैध कपड़े बरामद; जानें पूरा मामला

महराजगंज: जनपद के नौतनवा में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। इस कार्रवाई के दौरान लाखों रुपये के अवैध कपड़े बरामद किए गए हैं, जिन्हें नेपाल भेजे जाने की योजना थी। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक प्रशासन को लगातार कपड़ों की तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसी के तहत तहसीलदार कर्ण सिंह और नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार की देर शाम नौतनवा के बहादुर शाह नगर में छापेमारी की। इस दौरान तीन गोदामों की तलाशी ली गई, जहां से भारी मात्रा में अवैध रूप से रखे कपड़ों के बंडल बरामद किए गए।

अंतरराष्ट्रीय तस्करी से जुड़ा हो सकता है मामला

शुरुआती जांच में पता चला है कि बरामद कपड़ों को अंतरराष्ट्रीय तस्करी में शामिल गिरोह द्वारा नेपाल भेजा जाना था। इन गोदामों का इस्तेमाल इस अवैध कारोबार के लिए लंबे समय से किया जा रहा था। प्रशासन को इस इलाके में तस्करी की गतिविधियों की जानकारी पहले से ही मिल रही थी, जिसके बाद यह सख्त कार्रवाई की गई।

तस्करों में दहशत, जांच जारी

छापे की खबर फैलते ही तस्करों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग मौके से भागने में कामयाब हो गए, लेकिन प्रशासन ने कई संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस और राजस्व विभाग अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रहा है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इस अवैध कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल हैं। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version