महराजगंज पुलिस का आधी रात में एक्शन, सेना में सूबेदार के भाई और साले को उठाया, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज नगर पालिका के शास्त्री नगर वार्ड में रिटायर्ड शिक्षिका को बंधक बनाकर लूट के मामले में आधी रात को पुलिस ने सूबेदार के भाई और साले को उठाया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

सूबेदार के भाई और साले को उठाया
सूबेदार के भाई और साले को उठाया


महराजगंज: नगर पालिका परिषद महराजगंज के शास्त्री नगर मोहल्ले में बीती 6 मई को खाद व्यवसाई की रिटायर्ड शिक्षिका पत्नी को बंधक बनाकर लूट के मामले में पुलिस ने आधी रात को बड़ा एक्शन लिया। पुलिस ने बीती रात को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना में तैनात सूबेदार के भाई और साले को पुलिस ने उठाया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार चौक थाने के मठिया गांव निवासी रमेश यादव जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना में सूबेदार के पद पर तैनात है। जिनका घर नगर पालिका शास्त्री नगर में भी है।

यह भी पढ़ें | 72 घंटे में घुसपैठ की पांच कोशिशें नाकाम कर सेना ने मार गिराए 12 घुसपैठिए

जानकारी के मुताबिक जिस दिन रिटायर्ड शिक्षिका से लूट हुई थी उसी समय सूबेदार के भाई संदीप यादव और साला अभय यादव बाइक से अपने घर से कही जा रहे थे। पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी में यह दोनो लोग दिखे है। जिसके आधार पर पुलिस इन लोगो से संपर्क किया तो इन लोगो ने कहा की जब हमारी जरूरत होगी तो हम लोग पूछताछ के लिए आ जायेंगे।

लेकिन आनन–फानन में बीती आधीरात रात को चौक थाने के मठिया गांव से इन दोनो लोग को उठा लिया गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: करोड़ों रूपये के साइबर क्राइम का खुलासा, फर्जीवाड़े में दो हैकर गिरफ्तार, पुलिस कप्तान से सुनिये इस आर्थिक अपराध की पूरी कहानी

जब इसकी जानकारी सूबेदार को हुई तो वह भी बाइक से पीछे-पीछे लग गए और कोतवाली आए। काफी कहासुनी और बातचीत के बाद पुलिस ने दोनो को छोड़ दिया और वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत के लिए सुबह कोतवाली बुलाया गया है।










संबंधित समाचार