BSSC Paper Leak: पटना में BSSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां, कई छात्र चोटिल

बिहार की राजधानी पटना में पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बुधवार को जमकर लाठियां बरसाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 January 2023, 3:01 PM IST
google-preferred

पटना: पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC)  के अभ्यर्थियों पर बुधवार को पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई, जिससे कई छात्रों के चिटल होने की खबरें हैं। बीएसएससी का पेपर लीक होने के कारण परेशान छात्र पहले से ही आंदोलित हैं। बुधवार को युवा पेपर लीक के बाद बीएसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा पूरी तरह रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों के उग्र आंदोलन के बीच पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठिय़ां बरसायी। कई छात्रों के घायल होने की खबरें है।

यह भी पढ़ें: बिहार BJP के पूर्व उपाध्यक्ष ने भाजपा को महिला विरोधी मानसिकता का कहा, जानिये क्या है मामला

पुलिस ने छात्रों पर पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर लाठीचार्ज किया, जिसके बाद छात्रों को डाक बंगला चौराहा से हटाया गया। पुलिस लाठीचार्ज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। वीडियो में पुलिस परीक्षार्थियों पर डंडे बरसाते दिख रही हैं।

बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे अभ्यर्थी पटना कॉलेज गेट से BSSC CGL-3 सचिवालय सहायक की सभी पालियों की परीक्षा रद्द कराने की मांग के साथ आए थे। गांधी मैदान से जेपी गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा की ओर बढ़ते प्रदर्शनकारियों की मांगों को सुने बगैर हो-हल्ला देखकर पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। लाठीचार्ज में दर्जनभर परीक्षार्थियों को चाटें आई हैं। कई के सिर फटे हैं। 

यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, 23 जिलों के एसपी बदले, कई IPS अफसरों का ट्रांसफर

पुलिस ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को ढूंढ़ने के लिए फ्रेजर रोड की दुकानों के अंदर तक घुस गई। पुलिस ने ढूंढ़-ढूंढ़ कर परीक्षार्थियों को निकाला और पीटकर भगाया। अब डाकबंगला चौराहे पर पुलिस भी भारी तैनाती है। प्रदर्शनकारियों को डाकबंगला चौराहे से बेली रोड की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है।

Published : 
  • 4 January 2023, 3:01 PM IST

Related News

No related posts found.