इस माफिया को पड़कने के लिए इनाम की राशि दोगुनी करने की तैयरी में पुलिस, जानें पूरा माजरा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में घोषित ढाई लाख रुपये की पुरस्कार राशि को दोगुना कर पांच लाख रुपये किये जाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में घोषित ढाई लाख रुपये की पुरस्कार राशि को दोगुना कर पांच लाख रुपये किये जाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने सोमवार की देर शाम जारी एक बयान में कहा, ‘‘ मेरठ जिले के टीपी नगर थाना क्षेत्र के बेरीपुरा निवासी बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय स्तर से ढाई लाख रुपये की पुरस्कार राशि घोषित की गयी थी।''

बयान के अनुसार बद्दो की गिरफ्तारी के लिए घोषित पुरस्कार राशि ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर अब पांच लाख रुपये किये जाने के लिए डीजीपी ने उत्तर प्रदेश शासन को प्रस्ताव भेजा है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा मिले कई 'मुन्नाभाई' दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे आधा दर्जन गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बद्दो 28 मार्च 2019 को गाजियाबाद की अदालत में पेशी के बाद फर्रुखाबाद जेल लौटते समय फरार हो गया था। बद्दो पर हत्या, लूट, फिरौती समेत अनेक मामले दर्ज हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा घोषित 63 माफियाओं की सूची में बद्दो सिंह का भी नाम शामिल है।

पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से जारी सूची में शामिल चार माफिया (गैर-कानूनी गतिविधियों में लिप्त अपराधी संगठनों के सरगना) फरार हैं, जबकि 20 माफिया जमानत पर हैं और 38 अन्य राज्‍य की विभिन्‍न जेलों में कैद हैं।

यह भी पढ़ें | Noida: पुलिस ने तीन लूटेरों को किया गिरफ्तार, बरामद हुआ चोरी का सामान

पुलिस ने बताया कि फरार माफिया में सबसे प्रमुख नाम बदन सिंह बद्दो का है। वहीं, एक अन्य माफिया हरविंदर सिंह उर्फ जुगनू वालिया को पंजाब पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था।










संबंधित समाचार