Ballia: कोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा

यूपी के बलिया में कोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 August 2024, 7:47 AM IST

बलिया: जिले में सिकन्दरपुर (Sikandarpur) थाना क्षेत्र के महुलानपार (Mahulanpur) निवासी कविन्द्र नाथ सिंह ने आरोप लगाया है कि अदालत के आदेश के बावजूद सिकन्दरपुर पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। इसके बाद पीड़ित ने एसपी (SP) को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पत्रक में आरोप लगाया है कि बीते अप्रैल माह में दादर डिग्री कॉलेज (Dadar Degree College) के पास एक सड़क दुर्घटना में मेरे एकलौते पुत्र सूर्य प्रताप सिंह उर्फ गोलू की मौत हो गई थी। एकलौते पुत्र के निधन के सदमे से उबरने के बाद लिखित तहरीर थाने में दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

मजबूरन खटखटाना पड़ा कोर्ट का दरवाजा
इसके बाद मुझे मजबूरन अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। न्यायालय के आदेश पर एसआई ने अपनी जांच आख्या 25 जून को अदालत में प्रस्तुत की, जिसके आधार पर बीते दो अगस्त को मुकदमा दर्ज करने का आदेश न्यायालय द्वारा दिया गया। बावजूद कोई पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Published : 
  • 29 August 2024, 7:47 AM IST