सोनभद्र: SP ने युवाओं को भड़काऊ व्हाट्सऐप ग्रुपों से दूर रहने की दी हिदायत
यूपी के सोनभद्र में एसपी ने सोशल मीडिया और उत्तेजनात्मक व्हाट्सऐप ग्रुपों से दूर रहने की हिदायत दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र (Sonbhadra) में सोशल मीडिया (Social Media) पर ग्रुप बनाकर अलग-अलग अपराधों को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है। माहौल को खराब करने के लिए युवाओं ने शेरे सोनभद्र, किंग ऑफ सोनभद्र, किंग ऑफ (Shere Sonbhadra, King Of Sonbhadra, King Of Up) यूपी समेत कई नामों से ग्रुप बनाए हैं जिनके मार्फत ये अपने साथियों के संग मिलकर क्राइम(Crime) की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने जिलेभर के कई व्हाट्सऐप ग्रुपों (Whatsapp Groups) को चिन्हित किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस (Police) ने आम जनमानस से अपील (Appeal) करते हुए गार्जियन को सचेत और सावधान रहने की हिदायत दी है, साथ ही अपील कर रही है कि वह अपने घर के नए उम्र के सदस्यों पर जरूर ध्यान रखे अन्यथा बड़ी कार्रवाई या घटना हो सकती है।
जानकारी के अनुसार ओबरा थाने की पुलिस के वाहन से अलाउंस के माध्यम से एक अपील करते हुए का वीडियो वायरल किया जा रहा है। जिसमें पुलिस ने आमजन मानस से अपने घर के नए उम्र के युवाओं, नाबालिक लड़कों पर निगाह रखने और सोशल मीडिया के व्हाट्सएप प्लेटफार्म से दूर रहने को कहा है।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र में ट्रक से 5 क्विंटल गांजा बरामद, दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
एसपी का बयान
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि जिले में शेरे सोनभद्र, किंग ऑफ सोनभद्र, किंग ऑफ यूपी, युवा जोश के नाम से ये व्हाट्सऐप अकाउंट चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन ग्रुप्स में उत्तेजनात्मक बातों को शेयर किया जा रहा है। कहीं कुछ घटना होती है तो और सभी को इकट्ठा करना है तो ग्रुप में मैसेज शेयर किया जा रहा है, इसके बाद व्हाट्सऐप ग्रुप के सदस्य घटनास्थल पर लाठी-डंडे और हथियार के साथ पहुंच जाते हैं और क्राइम करते हैं।
ग्रुप में मैसेज कर बुलाते है युवाओं को
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नई उम्र के छात्र हैं नाबालिक हैं वह अज्ञानता बस ऐसे ग्रुप में अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन करते हैं और किसी लड़के के साथ किसी तरह का कुछ विवाद होता है तो इस ग्रुप में मैसेज करते हुए अपने लोगों को साथ बुलाते हैं और क्राइम करते हैं, ऐसे ग्रुपों को पुलिस की साइबर सेल ने जिले भर से चिन्हित किया है, इसी कड़ी में ओबरा पुलिस का पहल सराहनीय है। उन्होंने जिले के थानों को भी निर्देशत किया है कि ऐसे गुर्पों पर नकेल कसे।
पहले भी हो चुकी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि एक ऐसे ही ग्रुप का मामला सामने आया था जहां विवाद होने पर लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें 35 लोग को पर मुकदमा लिखा गया था उसमें कई युवक जेल गए थे, कुछ नाबालिक भी थे।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र: नरकंकाल मिलने से गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने डीएनए जांच के लिए भेजा
पुलिस अधीक्षक ने आम जनमानस और अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर खास निगरानी रखें ताकि युवा इन ग्रुपों के चंगुल में न फंसे। ये रास्ते अपराध की तरफ जाते हैं।