भारत-नेपाल सीमा पर चार लाख के जाली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

एसएसबी और पुलिस जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। युवक के पास से चार लाख रूपए के जाली नोट बरामद किये गये।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


बलरामपुर: एसएसबी और पुलिस के जवानों ने चार लाख रूपए व विदिशा सर्फ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक के पास 2000 रूपए के 203 जाली नोट व 87 पीस कपड़ा धोने का साबुन और सर्फ बरामद हुए। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने दी।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर में नेपाली शराब की 250 बोतल के साथ दो गिरफ्तार

बरामद किये गये नकली नोट

उन्होंने बताया कि एसएसबी नवीं वाहिनी व पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग अभियान कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास 2000 रूपए के 203 नकली नोट और विदिशा कंपनी के सर्फ के 87 पैकेट बरामद हुए।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: अनिल हत्याकांड का खुलासा, झगड़े में गला दबाने से हुई मौत

पुलिस ने बताया कि 2000 रूपए के नोटों महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं थी और न ही बीच में सिल्वर तार। सभी 203 नोट एक ही सीरीज के हैं। पुलिस आरोपी धन्धरा तुलसीपुर निवासी राम दयाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।










संबंधित समाचार