पुरंदरपुर में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा, गंभीर धाराएं लगाकर जेल की सलाखों के पीछे भेजा, जानें पूरी क्राइम कुंडली

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाने की पुलिस ने नौतनवा के वांछित अभियुक्त को गोरखपुर-सोनौली मार्ग के पास से गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 July 2024, 2:24 PM IST
google-preferred

पुरंदरपुर (महराजगंज): पुरंदरपुर पुलिस ने शनिवार को एक मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को मोहनापुर बाईपास गोरखपुर सोनौली मार्ग के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

अभियुक्त अजय यादव (25 वर्ष) पुत्र बृजेश यादव निवासी ग्राम जारा थाना नौतनवा पर मुकदमा संख्या 112/24 धारा 363 का केस पंजीकृत था। 
यह रहा पूरा मामला 
25 अप्रैल 2024 को अभियुक्त अजय यादव द्वारा पुरंदरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोट कम्हरिया टोला पतरिहवा की एक 11 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया था। बच्ची के पिता ने पुरंदरपुर थाने पर तहरीर दी थी। पीड़िता के बरामदगी व बयान के आधार पर पुलिस ने इस अभियुक्त पर धारा 164 सीआरपीसी पंजीकृत किया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अजय ने नेपाल ले जाकर उसे कमरे में बंदकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए जिससे पीड़िता गर्भवती हुई।

पुरंदरपुर थाने पर अभियुक्त पर मुकदमा संख्या 112/24 धारा 363, 366, 342, 376एबी व 5 एम, 51 2/6 पोक्सो एक्ट का केस दर्ज किया था। तबसे अभियुक्त फरार चल रहा था। शनिवार की सुबह पुलिस ने इसे मोहनापुर बाईपास गोरखपुर सोनौली मार्ग के पास से सुबह 10 30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई है।

Published : 
  • 6 July 2024, 2:24 PM IST