स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को कोलकाता पुलिस ने दी राहत

घरेलू हिंसा और व्याभिचार के कई मामले के आरोप से घिरे मोहम्मद शमी को आखिरकार राहत मिल गई है। पढ़िये पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 April 2018, 12:17 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को  घरेलू हिंसा और व्याभिचार के कई मामले में कोलकाता पुलिस से गुरुवार को अस्थायी राहत दी है। कोलकाता पुलिस ने उन्हें आईपीएल में खेलने की इजाजत दे दी है।  

शमी के आईपीएल में खेलने को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने मीडिया से कहा कि हमें शमी के अपनी आईपीएल टीम से जुड़ने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें दोबारा बुलायेंगे। 

बता दें कि पुलिस ने शमी से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की थी। वहीं आगे बोलते हुए उन्होंने कहा हम उन्हें कभी भी बुला सकते हैं लेकिन इस समय हमें यह जरूरी नहीं लग रहा। वह इस मामले में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। 

 

No related posts found.