खुलेआम घूम रहे मवेशियों के मालिकों को जूते मारने की मुनादी, पुलिस अलर्ट, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में गांवों में सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले मवेशियों के मालिकों पर जुर्माना लगाने और उन्हें जूते से मारने की मुनादी करने वाले के दो व्यक्तियों का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुनादी करने वाला नगड़िया बजा रहा है
मुनादी करने वाला नगड़िया बजा रहा है


शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में गांवों में सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले मवेशियों के मालिकों पर जुर्माना लगाने और उन्हें जूते से मारने की मुनादी करने वाले के दो व्यक्तियों का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वीडियो के अनुसार, यह मुनादी जिला मुख्यालय से 50 किमी से अधिक दूर आदिवासी बहुल नागनौदी और खैरहा गांवों में ढोल बजाकर की जा रही थी।

शहडोल की जिलाधिकारी वंदना वैद्य ने कहा कि ऐसा विचार (किसी को जूते से मारने का) गलत है। अगर ऐसा कुछ हुआ है तो जांच के आदेश दिए जाएंगे।

शहडोल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु चंद्र ने कहा कि दोनों ग्राम पंचायतों में सरपंच या सचिव द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि खैराहा के चौकीदार को अपनी मर्जी से मुनादी करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि नागानौदी में मुनादी (घोषणा) करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार