PNB Scam: घोटालेबाज मेहुल चोकसी को बड़ा झटका, डोमिनिका कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज, भारत लाने के प्रयास तेज

साढ़े चौदह करोड़ रूपये के पीएनबी बैंक घोटाले में भगोड़ मेहुल चोकसी की जमानत अर्जी को डोमिनिका कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके साथ ही उसके भारत लाये जाने की संभावनाएं तेज हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 June 2021, 8:56 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: साढ़े 14 हजार करोड़ के पीएनबी बैंक घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बड़ा झटक लगा है। डोमिनिका कोर्ट ने घोटालेबाज मेहुल चौकसी जमानत की आर्जी खारिज कर दी है। तीन घंटे तक लंबी चली सुनवाई के बाद डोमेनिका कोर्ट ने मेहुल की जमानत अर्जी खारिज की। मेहुल को भारत में प्रत्यार्पण करने के मामले में आज डोमिनिका की हाई कोर्ट में फिर सुनवाई होगी।

डोमिनिका कोर्ट से भगोड़े मेहुल चोकसी की जमानत याचिका खारिज होने के बाद उसे भारत लाने के प्रयास भी तेज हो गये हैं। हालांकि घुसपैठ के मामले में डोमिनिका कोर्ट में अगली सुनवाई 14 जून को होनी तय हुई है। लेकिन फिर भी भारत ने उसके प्रत्यर्पण के प्रयास तेज कर दिये हैं और इस बारे में आज वहां की हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है।

डोमिनिका कोर्ट में सुनवाई के दौरान मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के दौरान चोकसी ने डोमेनिका में अवैध घुसपैठ के आरोपों को पूरी तरह नकार दिया।  कोर्ट में सुनवाई के लिये चोकसी व्हीलचेयर पर बैठकर मजिस्ट्रेट के सामने पहुंचा था। प्रत्यार्पण करने के मामले में आज डोमिनिका की हाई कोर्ट में फिर सुनवाई होगी। कोर्ट मेहुल के भारत प्रत्यर्पण का फैसला सुना सकता है।

डोमिनिका कोर्ट से भगोड़े मेहुल चोकसी ने सुनवाई के दौरान दावा किया था कि उसे एंटीगुआ एंड बारबुडा से अपहरण कर जबरन कैरीबियाई द्वीप देश में लाया गया। डोमिनिका की हाई कोर्ट की न्यायाधीश बर्नी स्टीफेंसन ने चोकसी की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर करीब तीन घंटे तक सुनवाई करने के बाद उसे मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किए जाने का आदेश जारी किया था। कोर्ट ने सुनवाई के बाद मेहुल चोकसी की जमानत को खारिज कर दिया।

Published : 
  • 3 June 2021, 8:56 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement