गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर उनके सम्मान में स्मारक सिक्का जारी करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह की जयंती के मौके पर रविवार को उनके सम्मान में एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह की जयंती के मौके पर रविवार को उनके सम्मान में एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी इस मौके पर कुछ गिने-चुने लोगों को अपने निवास पर संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री पांच जनवरी, 2017 को पटना में गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल हुए थे। इस अवसर पर उन्होंने एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया था।
यह भी पढ़ें |
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
यह भी पढ़ें |
पुलवामा हमले पर फिर छलका पीएम मोदी का दर्द, विपक्षियों को लिया निशाने पर
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने खालसा पंथ के जरिए देश को एकजुट करने के गुरु गोविंद सिंह के अनूठे प्रयास को रेखांकित किया था। (भाषा)