Maharajganj News: पीएमश्री विद्यालयों की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता, जानिये किन छात्रों ने मारी बाजी

महराजंगज जनपद में पीएमश्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों में वार्षिकोत्सव, जनपद स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2025, 7:52 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में पीएमश्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों में वार्षिकोत्सव एवं जनपद स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक दिवसीय आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम धनेवा धनेई में किया गया। प्रतियोगिता में पूरे जनपद से 24 विद्यालयों के कुल 500 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में पीएमश्री विद्यालय गिरहिया ओवरऑल चैंपियन, पिपरा बाजार सिसवा प्रथम उपविजेता तथा सोनरा द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन तथा ध्वजारोहण करके किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डायट प्रवक्ता सूरज मिश्रा, अरुण मिश्रा उपस्थित रहे। 

क्रीड़ा प्रभारी वंशीधर सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। खेल प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में कबड्डी, खो-खो तथा एथलेटिक्स में रिले रेस दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला क्षेपण, चक्र क्षेपण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकगीत, लोकनृत्य तथा एकांकी की प्रतियोगिता संपन्न हुई।

प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग में पिपरा बाजार सिसवा को प्रथम स्थान तथा रामपुर मीर मिठौरा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कबड्डी बालिका वर्ग में गिरहिया निचलौल प्रथम तथा पिपरा बाजार सिसवा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।एथलेटिक्स में 50 मीटर बालक दौड़ में सूरज गिरहिया निचलौल प्रथम और अमन बरवा कला नौतनवा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 

बालिका वर्ग में जानकी गिरहिया निचलौल प्रथम और महिमा ठाकुर नगर फरेंदा को द्वितीय स्थान, 100 मीटर बालक वर्ग में अर्जुन मंशाछपर सिसवा को प्रथम स्थान तथा वीरू सोनरा सदर को द्वितीय स्थान मिला। बालिका वर्ग में जानकी गिरहिया निचलौल को प्रथम और ज्योति सोनरा को द्वितीय स्थान, 200 मीटर बालक वर्ग में विशाल रामपुर मीर मिठौरा को प्रथम तथा अर्जुन सदर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

200 मीटर बालिका वर्ग में शकुंतला ख़ेसरारी सिसवा को प्रथम स्थान तथा मंजू नरकटहा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ 4/100 मीटर बालक दौड़ में सिसवा को प्रथम स्थान तथा परतावल को द्वितीय स्थान बालिका वर्ग में निचलौल प्रथम सिसवा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालक वर्ग में शिवम कुंडवा परतावल को प्रथम स्थान तथा सोहन बरवा कला नौतनवा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

लंबी कूद बालिका वर्ग में शकुंतलता मंशछापर सिसवा को प्रथम तथा महिमा बरवा कला नौतनवा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।ऊंची कूद बालक वर्ग में सोहन बरवा कला को प्रथम स्थान तथा सनी देओल ठाकुर नगर फरेंदा को द्वितीय स्थान तथा ऊंची कूद बालिका वर्ग में महिमा बरवा कला नौतनवा को प्रथम स्थान तथा वन देवी गिरहिया को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

शॉट पुट में बालक वर्ग में रवि सोनरा सदर प्रथम स्थान आदित्य निचलौल द्वितीय स्थान बालिका वर्ग में अंशु मिठौरा से प्रथम लखपति सिसवा से द्वितीय स्थान ।डिस्कस में बालक वर्ग में आदर्श पटेल प्रथम स्थान तथा रंजीत सोनरा सदर से द्वितीय स्थान तथा बालिका वर्ग में अंशु मिठौरा से  प्रथम स्थान और रोशनी फरेंदा से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में समूहगान में सोनरा सदर को प्रथम और गिरहिया निचलौल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ,लोकगीत में गिरहिया निचलौल को प्रथम तथा सोनरा सदर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।एकांकी में गिरहिया निचलौल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ भाषण प्रतियोगित में निचलौल तथा उपविजेता सदर रहा।

इस दौरान सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।