लौह पुरुष सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

डीएन ब्यूरो

इतिहास में 15 दिसंबर की तारीख देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के रूप में दर्ज है। इस मौके पर पीएम मोदी ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

सरदार पटेल (फाइल फोटो)
सरदार पटेल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारत के लौह पुरुष और पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को शनिवार को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी। 

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। आगे उन्होंने लिखा कि“ महान सरदार पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर नमन। उनके विचार, कार्य और भारत की एकता के लिए किये गये उनके सशक्त प्रयास पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को प्रेरित करते रहेंगे।”

गुजरात के नडियाद में 31 अक्टूबर 1875 को सरदार पटेल का जन्म हुआ था और 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में उनका निधन हो गया था। देश के स्वाधीनता संग्राम और भारतीय रियासतों का एकीकरण करके देश को एक सूत्र में बांधने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

यह भी पढ़ें | Nehru Death Anniversary: जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि आज, देश दे रहा श्रद्धांजलि, जानिये देश के पहले पीएम से जुड़ी खास बातें










संबंधित समाचार