पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, 20 यूनिवर्सिटी को 10 हजार करोड़ देने की योजना

पटना विश्वविद्यालय में शताब्दी दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास में इस यूनिवर्सिटी का योगदान अहम है। पीएम मोदी ने देशभर की 10 प्राइवेट और 10 पब्लिक यूनिवर्सिटी को पांच साल में 10 हजार करोड़ रुपये देने का बड़ा ऐलान भी किया।

Updated : 14 October 2017, 11:43 AM IST
google-preferred

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल सतपाल मलिक और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई मंत्री मौजूद रहे। विश्वविद्यालय के शताब्दी दिवस समारोह में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास में इस यूनिवर्सिटी का योगदान अहम है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने काशी में बांटे आवास योजना के सर्टिफिकेट, शौचालय की रखी नींव

पीएम मोदी के भाषण की खास बातें

1. अगर पीढ़ियों के बारे में सोचते हैं तो मनुष्य को बोइए

2. बिहार के पास सरस्वती की कृपा, लक्ष्मी की कृपा भी बनेगी

3. 2022 तक बिहार को समृद्ध बनाना है

4. केंद्र सरकार ने लिया पूर्वी भारत के विकास का दृढ़ संकल्प

5. बिहार की धरती के पास सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत

6.  गंगा की धारा की तरह बिहार में ज्ञान की धारा

7. संशोधन और नवाचार को प्राथमिकता से ही देश का विकास

8. आपातकाल में पटना विश्वविद्यालय के छात्रों का बहुत बड़ा योगदान रहा है

9. युवा पीढ़ी नवाचार को बल देगी तभी देश आगे बढ़ेगा

10. भारत के पास प्रतिभा की कमी नहीं, भाग्यवान है देश

11. मेरा हिन्दुस्तान जवान है और भारत के सपने भी जवान

12. भारत में शिक्षा क्षेत्र में सुधार की मंद गति

13. स्टार्ट-अप की दुनिया में जल्द ही होगा भारत का शीर्ष स्थान, हमें स्पर्धा को चुनौती के रूप में लेना होगा

14. पूर्व छात्रों को यूनिवर्सिटी के विकास का भागीदार बनाएं

15. देश की 10-10 प्राइवेट और सरकारी यूनिवर्सिटी को सरकारी बंधन से मुक्ति

16. देश की 20 यूनिवर्सिटी को 10 हजार करोड़ देने की योजना

इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के आने से पटना के लोगों के मन में आशा जागी है। उन्होंने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिले।

Published : 
  • 14 October 2017, 11:43 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement