Gujarat: पीएम मोदी की सोमनाथ मंदिर को नई सौगात, तालिबान पर बोला हमला, दिया ये सख्त संदेश

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर परिसर में माता पार्वती मंदिर के शिलान्यास, सोमनाथ समुद्र दर्शन तथा संग्रहालय में के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए तालिबान पर भी हमला बोला। पूरी रिपोर्ट

समारोह को संबोधित करते पीएम मोदी
समारोह को संबोधित करते पीएम मोदी


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर परिसर में माता पार्वती मंदिर के शिलान्यास, सोमनाथ समुद्र दर्शन  व संग्रहालय के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह को आनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि इशारों-इशारों में तालिबान पर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि आतंक का अस्तित्व अधिक समय तक नहीं रह सकता, कुछ समय तक ताकत के बल पर सत्ता पर कब्जा तो कर सकता है लेकिन उसका टिके रहना मुश्किल होता है।

पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि आस्था को आतंक कुचला नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि आतंक के दम पर साम्राज्य खड़ा करने वालों का अस्तित्व स्थायी नहीं है। पीएम मोदी के इस वकतव्य को अफगानिस्तान में जारी हलचल और तालिबान की आतंकी गतिविधियों से जोड़कर देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि  सोमनाथ मंदिर को कई बार तोड़ा गया, इसे निशाना बनाया गया। लेकिन हर बार ये मंदिर खड़ा हो जाता है और दुनिया के लिए ये सबसे बड़ा उदाहरण है। ‘आस्था को आतंक से नहीं कुचला जा सकता है। 

पीएम मोदी ने कहा है कि सोमनाथ मंदिर समारोह के समारोह में दिल्ली से आनलाइन जुड़ रहा हूं लेकिन मन से वही पर महसूस करता हूं। सरदार पटेल ने आजादी के बाद सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार अपने दृढ़ संकल्प से किया मैं उनको नमन करता हूं। 

समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी जहां वर्चुअल शामिल हुए वहीं मुख्यमंत्री विजय रुपाणी उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल तथा गुजरात के पर्यटन मंत्री जवाहर चावड़ा सोमनाथ में मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार