पीएम मोदी का आज से तूफानी कर्नाटक दौरा, 5 दिन में 15 रैलियां

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार शुरू करने वाले है। राज्य में पीएम मोदी 5 दिनों में 15 रैलियां करने वाले हैं।

पीएम मोदी(फाइल फोटो)
पीएम मोदी(फाइल फोटो)


बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार शुरू करने वाले है। राज्य में पीएम मोदी 5 दिनों में 15 रैलियां करने वाले हैं।  

यह भी पढ़ें | कर्नाटक में चुनावी अभियान तेज़, मोदी-योगी-राहुल की रैली आज

जैसे-जैसे कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है वैसे-वैसे पीएम मोदी इसके प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ने देना चाहते।  इससे पहले प्रचार- प्रसार की कमान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह संभाल रहे थे, अब इसकी कमान पीएम मोदी संभालेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है।

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी- मोदी ने बनारस के लोगों से झूठ बोला

कर्नाटक की 224 विधानसभाओं के लिए 12 मई को चुनाव होने हैं और परिणाम 15 मई को घोषित किए जाएंगे।










संबंधित समाचार