

दो दिवसीय साइबर स्पेस पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया।
नई दिल्ली: दुनिया में साइबर स्पेस जिस तेजी के साथ बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी के साथ इसकी चुनौतियां भी बढ़ती जा रही है। इसके विभिन्न पहलुओं को लेकर दो दिवसीय साइबर स्पेस पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया। यह पाचवां साइबर स्पेस सम्मेलन है।
भारत में पहली बार आयोजित हो रहे ग्लोबल साइबर स्पेस सम्मेलन अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन है। इस सम्मेलन में दुनिया भर के कुल 124 देशों के करीब दस हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंने वाले हैं। इस सम्मेलन में जो प्रतिनिधि उपस्थित नहीं होगे, वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका हिस्सा बनेंगे।
इस सम्मेलन में मुख्य रूप से साइबर फॉर डिजिटल इन्क्लूजन, साइबर फॉर इन्क्लूसिव ग्रोथ, साइबर फॉर सिक्योरिटी और साइबर फॉर डिप्लोमेसी जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इसके पहले यह सम्मेलन साल 2011 में लंदन में हुआ था।
No related posts found.