पीएम मोदी ने किया ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2018 का उद्घाटन

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम मे शुरू होने वाले दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2018 का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे भी उपस्थित रहे।

पीएम मोदी
पीएम मोदी


गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में आज दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2018 का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे भी उपस्थित रहे।

 

इस सम्मेलन का मकसद असम में निवेशकों को आमंत्रित करना है। समिट के जरिए सरकार निवेशकों को राज्य की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी और जियो-स्ट्रैटेजिक फायदों की जानकारी दी जाायेगी।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, किसानों की उन्नति, इस पूरे क्षेत्र को विकास को नई ऊंचाई पर पहुंचा सकती है, इसलिए केंद्र सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने आगे कहा कि देश में कुछ बदल नहीं सकता कि सोच अब बदल गई है। लोगों में हताशा की जगह अब हौसला और आशा देखने को  मिल रही है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बजट में हेल्थ के लिए घोषित 'आयुष्मान योजना' का भी जिक्र किया। 










संबंधित समाचार