पीएम मोदी ने देशवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं

पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को नवरात्र के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2017, 11:25 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गुरूवार यानी आज से नवरात्र शुरू हो गये है। मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की पूजा करने के लिए सुबह से ही मंदिरों में माता के भक्तों की भीड़ लग गई। इस अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को नवरात्र की बधाई दी।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि ' नवरात्र के पहले दिन, हम मां शैलपुत्री से प्रार्थना करते हैं। यह एक स्तुति है जो उन्हें अर्पित है। '

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्र में 9 दिनों का व्रत रखते आ रहे हैं। नवरात्रि के पहले दिन पीएम मोदी नवदेवी की खास पूजा करते हैं और केवल पानी पीकर उपवास रखते हैं। इस दौरान वो रोज की तरह कामकाज करते हैं।

नवरात्र में 9 दिनों तक सुख-समृद्धि के लिए मां दुर्गा की उपासना की जाती है। शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का पर्व आज से शुरू होकर 29 सितंबर को समाप्त होगा और 30 सितंबर को विजयदशमी मनाई जाएगी।
 

No related posts found.