पीएम मोदी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

आज पूरा देश 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 January 2018, 9:30 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आज पूरा देश 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 

 

गणतंत्र दिवस के मौके पर कुछ ही देर में राजपथ पर देश के सैन्य कौशल व सांस्कृतिक विविधता की झलक पेश की जाएगी। इस बात इस गणतंत्र दिवस में शामिल होने क लिए आसियान देशों के 10 राष्ट्र प्रमुख मुख्‍य अतिथि होंगे। आसियान देशों में थाइलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, म्यामार, कंबोडिया, लाओस और ब्रूनेई शामिल हैं।

इंडिया गेट के अमर जवान ज्योति पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि दी और  शहीदों को याद किया। इसस दौरान पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण समते कई  नेता मौजूद रहे। 

No related posts found.