स्पेन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, न्यू इंडिया के बारे में स्पेन के राष्ट्रपति से की चर्चा

डीएन ब्यूरो

चार देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को स्पेन पहुंचे जहां पीएम मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति मारियानो और वहां के किंग से राजधानी मैड्रिड में मुलाकात की।

स्पेन के राष्ट्रपति से हाथ मिलाते पीएम मोदी
स्पेन के राष्ट्रपति से हाथ मिलाते पीएम मोदी


मैड्रिड: चार देशों की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुंच चुके हैं। जाहिर है कि 30 साल बाद कोई भारतीय पीएम स्पेन दौरे पर पहुंचा है। यहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति मारियानो रजॉय से मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज आतंकवाद से कोई देश अछूता नहीं है, यह मानवता के सामने चुनौती है। हम आतंक के खिलाफ लड़ाई को लेकर स्पेन के साथ हैं।

इस दौरान उन्होंने न्यू इंडिया के बारे में भी चर्चा की और कहा कि इस मकसद को लेकर भारत आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें | चार देशों की यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी..

 

इससे पहले उनके यहां पहुंचने के बाद होटल के बाहर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें देखकर मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। यह देख पीएम भी खुद को रोक नहीं पाए और लोगों से मिलने उनके बीच पहुंच गए।

 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: रामनाथ कोविंद के नये राष्ट्रपति चुने जाने के उपलक्ष्य में स्वागत समारोह

क्या है मोदी का मकसद

प्रधानमंत्री अपने स्पेन दौरे पर दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को बेहतर करने पर जोर देंगे। साथ ही वो यहां के निवेशकों को भारत आने का न्योता भी देंगे।










संबंधित समाचार