PM Modi’s Assam Visit: पीएम मोदी ने काजीरंगा में की हाथी की सवारी, सफारी का उठाया लुत्फ

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य में हाथी की सवारी की और जीप सफारी का आनंद लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी ने के काजीरंगा में सफारी
पीएम मोदी ने के काजीरंगा में सफारी


काजीरंगा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के दौरे पर हैं। शनिवार सुबह पीएम मोदी ने विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य में हाथी की सवारी की। पीएम ने जंगल छलावरण पोशाक, जैकेट और टोपी पहनकर हाथियों को गन्ना खिलाया और जीप सफारी का आनंद लिया।

इस दौरान मोदी ने संरक्षण के प्रयासों में अग्रणी महिला वन रक्षकों की टीम ‘वन दुर्गा’ की सदस्यों, महावतों और वन अधिकारियों से बातचीत की।

मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘काजीरंगा गैंडों के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां बड़ी संख्या में हाथी और कई अन्य प्रजातियां भी हैं।’’

प्रधानमंत्री ने सबसे पहले उद्यान के मध्य कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी की सवारी की।

अधिकारी ने बताया कि जंगल छलावरण पोशाक, जैकेट और टोपी पहने मोदी ‘प्रद्युम्न’ नामक हाथी पर सवार हुए, जिसके महावत का नाम राजू है। मोदी डैगलैंड और फोलियोमारी क्षेत्र के सफारी मार्ग से गुजरे। उनके पीछे 16 हाथियों का काफिला था।

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में उन्होंने तीन हाथियों - लाखीमाई, प्रद्युम्न और फूलमती को गन्ना खिलाया।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने इसी वन क्षेत्र में जीप सफारी की और वह अभयारण्य का नजारा देखने के लिए ‘दफलांग वॉच टॉवर’ पर रुके।

काजीरंगा दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने जंगल और वन्यजीवों की कई तस्वीरें लीं।

इस दौरान उनके साथ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान निदेशक सोनाली घोष भी थीं। अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी वहां मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महिला वन रक्षकों की टीम वन दुर्गा के साथ बातचीत की, जो संरक्षण प्रयासों में अग्रणी हैं और हमारे जंगलों एवं वन्यजीवों की बहादुरी से रक्षा कर रही हैं। हमारी प्राकृतिक विरासत की सुरक्षा के प्रति उनका समर्पण और साहस वास्तव में प्रेरणादायक है।’’










संबंधित समाचार