PM मोदी आज ड्राइवरलेस मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए इसकी खासियत

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना ड्राइवर के चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह भारत की पहली चालक रहित ट्रेन होगी। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इसकी खासियत के बारे में

Updated : 28 December 2020, 10:03 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर भारत की पहली चालक रहित ट्रेन परिचालन सेवा का उद्घाटन करेंगे। 

दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर बिना ड्राइवर वाली ट्रेन की शुरुआत से, डीएमआरसी दुनिया के उन सात प्रतिशत रिपीट सात प्रतिशत मेट्रो नेटवर्क में शामिल हो जाएगी, जहां बिना ड्राइवर ट्रेन चलाई जा रही है। 

मेजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम – बॉटनिकल गार्डन),लगभग 37 कि.मी. लंबी होगी। बिना ड्राइवर वाली ट्रेन सेवा की शुरुआत से, दिल्ली मेट्रो के एक अन्य प्रमुख कॉरिडोर, 57 कि.मी. लंबी पिंक लाइन (मजलिस पार्क – शिव विहार) पर भी साल 2021 से चालक रहित ट्रेन ऑपरेशन शुरु हो जाएगा। इसके बाद दिल्ली मेट्रो के लगभग 94 कि.मी. लंबे नेटवर्क पर बिना ड्राइवर के काम हो सकेगा, जो विश्व के कुल बिना ड्राइवर वाले मेट्रो नेटवर्क का लगभग 9% होगा।

आम मेट्रो ट्रेन की तरह ही ड्राइवरलेस ट्रेन में भी 6 कोच होंगे। ड्राइवरलेस ट्रेन में 2,280 यात्री एक बार में सफर कर सकते हैं। इसमें हर कोच में 380 यात्री सवार हो सकते हैं।

Published : 
  • 28 December 2020, 10:03 AM IST