Parliament Special Session: पीएम मोदी बोले- संसद के विशेष सत्र की अवधि छोटी लेकिन यह ऐतिहासिक घटनाक्रमों का सत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के विशेष सत्र से पहले संसद भवन में मीडिया से बातचीत में कहा कि संसद के इस सत्र की अवधि भले ही छोटी है, लेकिन यह बड़े अवसर पर हो रहा है। यह ऐतिहासिक घटनाक्रमों का सत्र है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 September 2023, 10:59 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: संसद का 5 दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के विशेष सत्र से पहले संसद भवन में मीडिया से बातचीत में कहा कि संसद के इस सत्र की अवधि भले ही छोटी है, लेकिन यह बड़े अवसर पर हो रहा है। यह ऐतिहासिक घटनाक्रमों का सत्र है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से की गई बातचीत में भारत के चंद्रमा मिशन और जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता का जिक्र किया।

उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध है कि इस छोटे से संसद सत्र को अधिक से अधिक समय दें। पीएम मोदी ने कहा कि देश में उत्सव, उत्साह का माहौल है। राष्ट्र एक नये आत्मविश्वास का अनुभव कर रहा है।

No related posts found.