PM Modi Private Secretary: कौन है वो महिला जिसे पीएम मोदी ने बनाया अपना निजी सचिव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के रूप में 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को नियुक्त किया गया है। कौन है निधि तिवारी? इनके बारे में विस्तार से जानने के लिए, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 March 2025, 10:37 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव (Private Secretary) के रूप में 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को नियुक्त किया गया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई है। निधि तिवारी इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के पद पर कार्यरत थीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सरकार ने सोमवार को एक आधिकारिक आदेश जारी कर बताया कि आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव बनाया जा रहा है। वह पहले से ही प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत थीं और अब उन्हें प्रमोट करके यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कौन हैं निधि तिवारी?
निधि तिवारी 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने विदेश मंत्रालय के कई अहम विभागों में कार्य किया है। उनकी प्रशासनिक दक्षता और कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें पीएमओ में तैनात किया गया था, जहां वह उप सचिव के रूप में काम कर रही थीं।

पीएम मोदी के करीबियों में शामिल
निधि तिवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशासनिक कार्यों में पहले से ही अहम भूमिका निभा रही थीं। उप सचिव के रूप में उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभाला। उनके कार्यों को देखते हुए ही उन्हें निजी सचिव के रूप में पदोन्नति दी गई है।

पीएमओ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी
निजी सचिव के रूप में निधि तिवारी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजमर्रा के प्रशासनिक कार्यों को संभालेंगी। पीएम की बैठकें, विदेश दौरों की तैयारी और नीतिगत निर्णयों के समन्वय में उनकी अहम भूमिका होगी।

महिला अधिकारियों की बढ़ती भागीदारी
निधि तिवारी की यह नियुक्ति प्रशासन में महिला अधिकारियों की बढ़ती भागीदारी को भी दर्शाती है। पीएमओ में पहले भी कई महिला अधिकारी महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुकी हैं और अब निधि तिवारी इस सूची में शामिल हो गई हैं।

 

Published : 
  • 31 March 2025, 10:37 AM IST