आसियान में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी बैंकॉक रवाना

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड में आयोजित दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) शिखर सम्मेलन और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीइपी) की बैठक में भाग लेने के लिए शनिवार को तीन दिवसीय दौरे के वास्ते बैंकॉक रवाना हो गये।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड में आयोजित दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) शिखर सम्मेलन और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीइपी) की बैठक में भाग लेने के लिए शनिवार को तीन दिवसीय दौरे के वास्ते बैंकॉक रवाना हो गये।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, “ये बैठक भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के महत्वपूर्ण भाग हैं।”

मोदी शनिवार को बैंकॉक के ‘नेशनल इंडोर स्टेडियम’ में भारती समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें | International: 35वां आसियान शिखर सम्मेलन थाईलैंड में शुरू

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “भारतीय प्रवासी के साथ जुड़ना एक ऐसी चीज है जिसका मैं हमेशा इंतजार करता हूं। अंतराराष्ट्रीय समय के अनुसार आज शाम छह बजे में थाईलैंड में भारतीय समुदाय के लोगों से रूबरू होऊंगा। उनका थाईलैंड के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान है।”

मोदी अपने तीन दिवसीय थाईलैंड यात्रा के दौरान आसियान के 16वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। साथ आरसीईपी की महत्वपूर्ण बैठक के साथ ही कई अन्य बैठकों में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें | PM Modi: आसियान समिट में हिस्सा लेगे मोदी

वह पूर्व एशिया के 14वें शिखर सम्मलन में भी हिस्सा लेंगे।(वार्ता) 










संबंधित समाचार